IRCTC लाया 10 दिनों का Rajasthan टूर पैकेज, जानें पैकेज का डिटेल्स..

आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है.

IRCTC लाया 10 दिनों का Rajasthan टूर पैकेज, जानें पैकेज का डिटेल्स..
"IRCTC brings 10 days Rajasthan tour package, know the details of the package."

जनजागरुकता डेस्क। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक जबरदस्त टूर पॅकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, माउंट आबू, पुष्कर और अजमेर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत विशाखापत्तनम से होगी. बता दे की यह एयर टूर पैकेज 17 नवंबर, 2024 से शुरू हो रहा है. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम रॉयल राजस्थान टूर एक्स विशाखापत्तनम रखा हुआ है. ये पैकेज 9 रात और 10 दिन का है. आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है.

  • पैकेज का नाम- Royal Rajasthan Ex Bhopal (WBA054)
  • डेस्टिनेशन कवर- जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, माउंट आबू, पुष्कर और अजमेर
  • टूर की अवधि- 10 दिन/9 रात
  • क्लास- कंफर्ट
  • मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट
  • प्रस्थान तारीख- 17 नवंबर, 2024
  • प्रस्थान का समय- विशाखापत्तनम एयरपोर्ट, 07:40 पूर्वाह्न

किराया 

पैकेज की शुरुआत 48,630 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इसमें आपको आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट मिलेगी और ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. अगर अकेले सफर करते हैं तो आपको 68,800रुपये चुकाने होंगे. अगर 2 लोग टूर पैकेज लेते हैं तो 51,490 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. 3 लोगों के लिए 48,630 रुपये देने होंगे. इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com  के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र या रीजनल ऑफिस के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

janjaagrukta.com