अगर वह विरोध कर रहे हैं तो क्या मुझे फांसी लगा लेनी चाहिए? - सांसद बृजभूषण शरण सिंह
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह को कुश्ती फेडरेशन में जीत मिली।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह को कुश्ती फेडरेशन में जीत मिली। जिसके बाद उनका एक बयान सामने आया है। संजय सिंह की जीत पर पहलवानों के विरोध करने से और कुश्ती छोड़ने के विरोध पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, अगर वह विरोध कर रहे हैं तो क्या मुझे फांसी लगा लेनी चाहिए?
सिंह ने कहा, मैं पहले से कह रहा था पहलवान जो कर रहे हैं वो राजनीति से प्रेरित है, वह मुझको झुका हुआ देखना चाहते थे। मैंने बहुत कहा लेकिन उन्होंने मेरी एक भी नहीं सुनी। मैं किसी के विरोध के कारण राजनीति नहीं छोड़ सकता। चुनाव कोर्ट की देख-रेख में हुए हैं, वो राजनीतिक विरोध कर रहे हैं तो करते रहें।