भाजपा ने खोला 'डीएमके फाइल', जनता को बताने निकालेगी यात्रा
द्रमुक नेताओं के पास अरबों की संपति कहां से आई, जून के पहले हफ्ते से शुरु होगी यात्रा।
चेन्नई, जनजागरुकता डेस्क। तमिलनाडु में अपने पांव पसारने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इसके चलते सत्ता में रहते द्रमुक व्दारा की गई भष्ट्राचार की कुंडली भाजपा ने 'डीएमके फाइल' के नाम से बनाई है। भष्ट्राचार की इस फाइल को जनता के सामने रखने के लिए जून के प्रथम सप्ताह में भाजपा पूरे प्रदेश यात्रा निकालेगी। इस फाइल के माध्यम से डीएमके नेताओं, मुख्यमंत्री स्टालिन और उनके परिजनों के पास अकूत अघोषित संपत्ति होने का आरोप लगाया। भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि किस तरह डीएमके वैश्विक मनी लॉन्ड्रिंग व्यापार का हिस्सा बन गई है।
प्रदेश भाजपा निकालेगी जून के पहले हफ्ते से यात्रा
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम डीएमके के घोटालों को उजागर करने के लिए यात्रा निकालेंगे। भाजपा के सभी कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे। इसकी शुरुवात जून के पहले हफ्ते से करेंगे।
भाजपा ने खोला 'डीएमके फाइल'
सत्ताधारी पार्टी द्रमुक पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा हमला बोलते हुए भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने शुक्रवार को 'डीएमके फाइल' नाम से कुछ जानकारियां साझा की, जिनमें डीएमके नेताओं, मुख्यमंत्री स्टालिन और उनके परिजनों के पास अकूत अघोषित संपत्ति होने का आरोप लगाया। डीएमके फाइल में भाजपा ने कुछ ग्राफिक्स दिखाए, जिनमें डीएमके नेताओं और मुख्यमंत्री स्टालिन के परिजनों के पास अरबों रुपए की अघोषित संपत्ति होने का दावा किया।
द्रमुक नेताओं के अरबों का संपति
अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि द्रमुक नेता और उनके परिजन करोड़ों रुपए की लग्जरी गाड़ियां, घड़ियां और अन्य सामान इस्तेमाल करते हैं। भाजपा ने एक तस्वीर साझा कि जिसमें मुख्यमंत्री स्टालिन एक घड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं। भाजपा ने ग्राफिक में बताया कि इस घड़ी की कीमत करोड़ों में है।
भाजपा की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ
उन्होने कहा कि भष्ट्राचार की की इस लड़ाई में सभी राजनीतिक पार्टियों के घोटालों को हम उजागर करेंगे। तमिलनाडु के लोगों के सामने सबकुछ रखा जाएगा फिर देखेंगे कि तमिलनाडु के लोग किसे वोट देते हैं। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है और यह एक पार्टी के खिलाफ लड़ाई नहीं है।
डीएमके के घोटालों का उजागर पूरे साल किस्तों में करेंगे
अन्नामलाई ने कहा कि हम डीएमके के घोटालों को उजागर करने के लिए यात्रा निकालेंगे। आम लोगों को भी इस यात्रा में शामिल होने की अपील की। अन्नामलाई ने कहा कि अभी उन्होंने डीएमके फाइल का पहला हिस्सा ही जारी किया है और पूरे साल इसी तरह के खुलासे करते रहेंगे। अभी सिर्फ निजी संपत्ति को लेकर जानकारी दी गई है, जल्द ही उनकी विभिन्न कंपनियों में शेयर होल्डिंग और संपत्ति की अनुमानित कीमत का खुलासा भी करेंगे।