खनिज संपदा का अवैध परिवहन, पुलिस जांच में पकड़ी गई 36 गाड़ियां
जांजगीर-चांपा, जनजागरुकता। जिले में चल रहे खनिज संपदा के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने माल वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध परिवहन करना पाया गया। मामले में पुलिस ने गाड़ियां जप्त कर थाने में रखा गया।
अनेक क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच में खनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 36 वाहनों को जप्त कर कार्रवाई की गई।
खनिज रेत के 5 हाइवा एवं 4 ट्रैक्टर, खनिज मिट्टी (ईंट) के 1 ट्रैक्टर, खनिज कोयला के 1 ट्रेलर एवं खनिज निम्न श्रेणी चुना पत्थर के 5 ट्रेलर, 1 हाइवा, 1 ट्रैक्टर को जप्त कर पुलिस लाइन जांजगीर में एवं 1 हाइवा रेत सिटी कोतवाली जांजगीर में सुरक्षार्थ रखा गया है।
उसी प्रकार चांपा तहसील क्षेत्र में महुदा एवं कुदरी बैराज क्षेत्र से 2 ट्रैक्टर रेत एवं 3 ट्रैक्टर निम्न श्रेणी चूना पत्थर( गिट्टी) के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर चांपा थाने में रखा गया है। अकलतरा तहसील अंतर्गत 1 ट्रेलर, 1 हाइवा, 1 ट्रेक्टर खनिज निम्न श्रेणी चुना पत्थर (बोल्डर, जिरा गिट्टी) के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर थाना अकलतरा में रखा गया है।
पामगढ़ तहसील अंतर्गत 1 हाइवा रेत एवं 3 ट्रैक्टर रेत, 1 ट्रैक्टर मिट्टी ईंट जप्त कर थाना पामगढ़ में रखा गया है। शिवरीनारायन तहसील क्षेत्र में 1 ट्रैक्टर रेत के वाहन को जप्त कर थाना शिवरीनारायण में खड़ा किया गया है।
नवागढ़ तहसील अंतर्गत 1 ट्रैक्टर मिट्टी ईंट, 1 ट्रैक्टर निम्न श्रेणी चुना पत्थर (गिट्टी) को जप्त कर थाना नवागढ़ थाने में रखा गया है। 1 ट्रैक्टर मिट्टी ईंट के वाहन को जप्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है।
सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई है। ज्ञात हो की कल अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार जांजगीर की टीम ने जांजगीर क्षेत्र में खनिज रेत का अवैध परिवहन मामले में 4 प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्यवाही में आदित्य मानकर खनिज निरीक्षक जांजगीर, पीडी पुलिस एवं पुलिस निरीक्षक विवेक पाण्डेय, रामकुमार जैन, उपनिरीक्षक सनत मात्रे, अवनीश श्रीवास शामिल थे। janjaagrukta.com