पानी से भरी बाल्टी में डूबी मासूम बच्ची, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
बताया गया कि,ग्राम बागरूल में 14 माह की बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। यह घटना कोलार (Kolar) थाना क्षेत्र का हैं।
हरदा, जनजागरूकता डेस्क। मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh) के हरदा जिले के हंडिया ग्राम बागरूल में 14 माह की बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में लिया। साथ ही पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोलार (Kolar) थाना क्षेत्र का हैं। मृत बच्ची की पहचान नेहा उइके (14 माह) पिता अर्जुन उइके (38 वर्ष) के रूप में हुई। बताया गया कि, मृत बच्ची नेहा उइके (14 माह) शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे घर के आंगन में खेल रही थी। पिता घर के बाहर मजदूरी करने गए थे, तथा मां घर के अंदर काम में व्यस्त थी। वहीं आंगन के एक कोने में पानी की भरी बाल्टी रखी थी। बच्ची नेहा उइके (14 माह) खेलते हुए बाल्टी के पास पहुंची और पानी की भरी बाल्टी गिर गई, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने देखा तो अपनी बेटी को आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया लेकर पहुंची। चिकित्सक ने बच्ची की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में लिया। साथ ही पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जाँच कर रही हैं।