Israel पर Iran ने दागीं 180 मिसाइल..
इजरायली डिफेंस फोर्सेज की ओर से पुष्टि की गई।
जनजागरुकता डेस्क। मंगलवार रात को ईरान Iran ने इजराइल Israel पर 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इजरायली डिफेंस फोर्सेज की ओर से पुष्टि की गई। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, इस हमले का निशाना मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस थे। हालांकि, इजराइली डिफेंस सिस्टम ने ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को नष्ट कर दिया। IDF के मुताबिक, इस हमले में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
हमले के बाद ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि यह हमला इजराइल की आक्रामकता का जवाब था और ईरान के नागरिकों और हितों की सुरक्षा के लिए जरूरी था। वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
अमेरिकी मीडिया हाउस एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल जवाबी कार्रवाई के तहत ईरान के तेल भंडारों पर हमला कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल अगले कुछ दिनों में ईरान पर हमला कर सकता है।
इस बीच, ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को बिना जरूरी कारण के ईरान न जाने और वहां रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी है।