Israel ने Iran के सैन्य ठिकानों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग..

इजरायली सेना ने इस हमले की पुष्टि की है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के बयान के अनुसार, यह हमला ईरान द्वारा लगातार महीनों से इजरायल पर किए जा रहे हमलों के जवाब में किया गया है।

Israel ने Iran के सैन्य ठिकानों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग..
Israel fired heavily on Iran's military bases.

जनजागरुकता डेस्क। इजरायल (Israel) ने ईरान (Iran) से बदला लेने के लिए एक बड़ा हमला कर दिया है, इजरायल (Israel) ने आज ईरान (Iran) के सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उससे ध्वस्त कर दिया। इजरायली सेना ने इस हमले की पुष्टि की है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के बयान के अनुसार, यह हमला ईरान (Iran) द्वारा लगातार महीनों से इजरायल (Israel) पर किए जा रहे हमलों के जवाब में किया गया है। ईरानी मीडिया ने भी इस हमले की जानकारी दी, जिसमें कहा गया है कि इजरायल ने तेहरान और उसके आसपास कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर IDF ने पोस्ट कर बताया, "ईरान शासन द्वारा इजरायल (Israel) पर लगातार हमलों के जवाब में इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहा है। 7 अक्टूबर से ईरानी शासन और उसके प्रतिनिधियों ने इजरायल पर सात अलग-अलग मोर्चों से हमला किया है, जिसमें ईरानी धरती से भी सीधे हमले शामिल हैं। सभी संप्रभु राष्ट्रों की तरह इजरायल को भी आत्मरक्षा का अधिकार और कर्तव्य है। हम अपनी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताओं को पूरी तरह से सक्रिय रख रहे हैं और इजरायल राज्य तथा इसके नागरिकों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।”

IDF ने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें इजरायल जनरल स्टाफ के प्रमुख हर्जी हलेवी और इजरायली वायुसेना के कमांडर जनरल तोमर बार को कैंप राबिन में भूमिगत कमांड सेंटर से ईरान पर हमलों की निगरानी करते देखा जा सकता है। वहीं, सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA के अनुसार, रात करीब 2 बजे इजरायल ने दक्षिणी और मध्य सीरिया में भी कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया। रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सेना ने कुछ इजरायली मिसाइलों को मार गिराया है, और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

janjaagrukta.com