झारखंड के विधायक रायपुर लाए जा रहे, हेमंत सोरेन ने कहा- हम हर स्थिति से निपटने को तैयार

झारखंड में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच यूपीए के विधायकों को हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर लाया जा रहा है

झारखंड के विधायक रायपुर लाए जा रहे, हेमंत सोरेन ने कहा- हम हर स्थिति से निपटने को तैयार

रांची/रायपुर, जनजागरूकता। झारखंड में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच यूपीए के विधायकों को हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर लाया जा रहा है, ऐसा सूत्रों का कहना है इस बीच बस से हवाई अड्डा लाते समय एक विधायक को खिड़की का शीशा टूटने से चौट लगने की भी खबर है। सूत्रों के मूताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद के 32 विधायक रांची से रायपुर पहुंच रहे हैं। 

इस बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि हम हर चीज से निपटने के लिए तैयार हैं, स्थिति हमारे नियंत्रण में है। मैं विधायकों के साथ जाऊंगा या नहीं ये मैं बाद में बता दूंगा। उन्होंने कहा कि कोई अनहोनी नहीं होगी, हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है। रणनीति के तहत कार्य किए जा रहे हैं। उसी रणनीति की छोटी सी झलक पहले और आज सभी ने देखी, आगे भी कई चीजें देखने को मिलेंगी। राज्य में षड्यंत्रकारियों को जवाब सत्ता पक्ष तरीके से दिया जाएगा।

रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में रूकेंगे विधायक
नया रायपुर में मेफेयर रिसॉर्ट में इन विधायकों के ठहरने की व्यवस्था की गई तथा आगामी 2 दिनों तक इन विधायकों से कोई नहीं मिल सकेगा। रिसॉर्ट के पास तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है, एयरपोर्ट पर भी तगड़े सुरक्षा इंतजाम हैं।