पत्रकारिता विवि की परीक्षा आवेदन की तिथि घोषित, 21 नवंबर से भरे जाएंगे फॉर्म

विश्वविद्यालय में परीक्षा प्रभारी अविनाश के अनुसार परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे जो अनुतीर्ण हो गए थे

पत्रकारिता विवि की परीक्षा आवेदन की तिथि घोषित, 21 नवंबर से भरे जाएंगे फॉर्म

रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी के काठाडीह स्थित कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए तिथि घोषित कर दी गई है। 

आवेदन पत्र ऑफ लाइन मोड में 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक भरकर जमा किए जा सकेंगे, जबकि 60 रुपए विलंब शुल्क के साथ 6 से 13 दिसंबर तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे। इसके अलावा ऐसे विद्यार्थी जिन्हें पूर्व के सेमेस्टर में एटी, केटी मिली है वे भी इन तिथियों में आवेदन कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय में परीक्षा प्रभारी अविनाश के अनुसार परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे जो अनुतीर्ण हो गए थे। इन विद्यार्थियों को भूतपूर्व परीक्षार्थी के तौर पर विवि से अनुमति पत्र प्राप्तकर आवेदन करना होगा। अनुमति पत्र नहीं लगाने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जा सकेंगे। बता दें कि पत्रकारिता विवि में समबद्ध महाविद्यालय को मिलाकर 1 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।

janjaagrukta.com