Sharadiya Navratri का पर्व के दौरान माँ के दरबार में जगमग होंगे ज्योति कलश..
बता दें आज 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू हो रहा है। ऐसे में कई मंदिरों में घट स्थापना के साथ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की जाएगी।
कोरबा, जनजागरूकता। आज 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू हो रहा है। ऐसे में कई मंदिरों में माँ दुर्गा की पूजा आरती की जाती हैं। वहीं बड़ी धूमधाम से माँ का जगराता कीर्तन किया जाता हैं। मंदिरों में घट स्थापना के साथ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की जाएगी। सुसज्जित पंडालों में स्थापित प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी। 9 दिनों तक चलने वाली नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं मे उल्लास देखा जा रहा है। बता दें पर्व के प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। उत्साह व आनंद के महापर्व नवरात्र को लेकर आस्था का उत्साह जिले भर मेें उमड़ने लगा है। मंदिरों में घट स्थापना की तैयारी सभी देवी मंदिरों मे पूरी की जा चुकी है।
इस कड़ी में कोसगाई देवी मंदिर में पहाड़ के उपर ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया जाएगा। पर्वत में सप्तमी व नवमी तिथि की पूजा में शामिल होने वाले भक्तों की खासी भीड़ रहेगी । चैतुरगढ़ स्थित अष्टभुजी मंदिर में भी पर्वत वासिनी देवी स्थल में जवारा कलश प्रज्ज्वलित किया जाएगा। मड़वारानी पहाड़ में पंचमी से नवरात्र पर्व की शुरूआत होगी। मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित कराने के लिए भक्तगण मंदिर पहुंच रहे हैं। मातिन पहाड़ में भी दीप प्रज्वलित करने के साथ जवारा कलश नवरात्र के प्रथम दिवस ही किया जाएगा।