रेत माफिया पर कार्रवाई रोकने कसडोल विधायक ने तहसीलदार दुबे को धमकाया
नाराज तहसील ऑफिस के अधिकारी कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया। इस हड़ताल का समर्थन वकील संघ ने भी किया।
बलौदाबाजार, जनजागरुकता। बिना रायल्टी के अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रक पर कार्रवाई करना पलारी तहसीलदार को उस समय महंगा पड़ गया जब विधायक की धमकी के मुताबिक तहसीलदार नीलमणि दुबे का तबादला तीन घंटे के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय रायपुर कर दिया गया। इस कार्रवाई पर तहसील कार्यालय में हंगामा मच गया। नाराज तहसील ऑफिस के अधिकारी कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया। इस हड़ताल का समर्थन वकील संघ ने भी किया।
मामला पलारी क्षेत्र का है। विधायकशकुंतला साहू इसलिए तहसीलदार पर झल्ला गई जब उनके करीबी समर्थक की रेत से भरी ट्रक को पकड़ लिया। हद तो तब हो गई जब मीडिया के लोगों ने विधायक से तहसीलदार के ट्रांसफर को लेकर सवाल कर दिया। विधायक शकुन्तला मीडिया पर ही भड़क गई।
बता दें कि पलारी तहसीलदार नीलमणि दुबे ने बिना रायल्टी के अवैध रेत ला रहे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की थी। आरोप है कि जिस ट्रक पर कार्रवाई की गयी, वो विधायक के करीबी का है। जब करीबी समर्थक पर कार्रवाई हुई, तो विधायक गुस्से में तहसीलदार को तो भला बुरा कहने लगी इतना ही नहीं तीन घंटे के भीतर तबादले की भी धमकी दे डाली।
3 घंटे में ट्रांसफर करने की धमकी
तहसीलदार दुबे ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि अवैध रेत परिवहन पर उसने चालानी कार्रवाई की, तो क्षेत्रीय विधायक ने तहसील ऑफिस आकर अपने समर्थक की ट्रक के खिलाफ तहसीलदार को कोई कार्यवाही नहीं करने को कहा। इतना ही नहीं 3 घंटे में ट्रांसफर करने की धमकी भी दे डाली। धमकी का परिणाम यह हुआ की उनका तबादला रायपुर जिला निर्वाचन कार्यालय में कर दिया गया।