Crime: अपहरण कर पेट्रोल पंप संचालक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

बताया गया कि, पेट्रोल पंप संचालक का अपहरण और मारपीट का मामले में कोतवाली पुलिस ने मामले में फरार युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से लूट की रकम जब्त की गई। यह घटना टिकरापारा थाना की हैं।

Crime: अपहरण कर पेट्रोल पंप संचालक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, जनजागरुकता। कोतवाली पुलिस ने अवैध संबंध का आरोप लगाकर पेट्रोल पंप संचालक का अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया हैं। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने मामले में फरार युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से लूट की रकम जब्त की गई। 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना टिकरापारा थाना की हैं। टिकरापारा में रहने वाले दुर्गा यादव ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया कि, उसके पति भोला यादव रायपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। पेट्रोल पंप संचालक जीतू अग्रवाल महिला और उसके पति को घुमाने के लिए वृंदावन लेकर गया था। वहां से लौटते समय भोला ने अपनी पत्नी से विवाद किया। इस पर पेट्रोल पंप संचालक ने उसे रास्ते में ही कार से उतार दिया। उसकी पत्नी दुर्गा और बच्चों को लेकर शहर आ गयी। भोला किसी तरह शहर पहुंचा। उसने घर आकर पत्नी पर पेट्रोल पंप संचालक से अवैध संबंध का आरोप लगाकर मारपीट की। इसकी जानकारी होने पर पेट्रोल पंप संचालक अपने कर्मचारी की पत्नी को घर से लाकर होटल में ठहरा दिया। इधर भोला ने अपने मालिक को घर बुलाकर मारपीट की। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक और उसके ड्राइवर को धमकाकर कोनी की ओर ले गए। सेंदरी के पास मारपीट कर घायल पेट्रोल पंप संचालक और उसके ड्राइवर को छोड़ दिया। 

जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी भोला यादव और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में शामिल अर्जुन उर्फ उल्लू यादव(19)निवासी बन्नाक चौक सिरगिट्टी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। इस दौरान पुलिस उसकी तलाशी में जुट गई।जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी अर्जुन उर्फ उल्लू यादव बुधवार को नया बस स्टैंड के पास पकड़ लिया। वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले में फरार युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से लूट की रकम जब्त की गई।

janjaagrukta.com