गले में फंसा पतंग का मांझा, 5 साल का बच्चा आईसीयू में
एक बच्चे के गले में पतंग उड़ाने वाला धागा (मांझा) फंस गया है। उसे आईसीयू में दाखिल किया गया है।
भिलाई, जनजागरुकता। कभी-कभी खेलते समय खिलौनों से ही बच्चों के साथ विपरीत परिस्थिति खड़ी हो जाती है। यहां तक जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक बच्चे के गले में पतंग उड़ाने वाला धागा (मांझा) फंस गया है। उसे आईसीयू में दाखिल किया गया है।
जानकारी अनुसार सड़क के किनारे खड़े होकर पतंग उड़ाने की आदत के कारण महावीर काॅलोनी, दुर्ग निवासी 5 साल के बच्चे की जान खतरे में पड़ गई है। पिता विकास जैन के साथ बाजार जाते समय पेंच लड़ा रहे बच्चों की पतंग का मांझा स्कूटी पर पीछे बैठे बच्चे के गले में फंस गया।
बताया गया कि पिता गाड़ी चलाते आगे बढ़ रहे थे, स्कूटी के आगे बढ़ने के साथ ही मांझे में तनाव बढ़ते जाने से बच्चे के गले में फंसा मांझा गले को काटते हुए उसकी सांस की नली तक पहुंच गई। वहीं दिमाग से हार्ट तक खून पहुंचाने वाली जुगलर वैन कट गई।
बताया गया कि अच्छा यह रहा कि प्रेशर से खून निकलने से बच्चे के पिता घबराए नहीं, सीधे नेहरू नगर के पल्स हाॅस्पिटल पहुंच गए। यहां के एनेस्थेटिक डॉ. निशांत बघेल ने सबसे पहले वेंटिलेटर से बच्चे को सांस देने का इंतजाम किया। आगे डॉ. अपूर्व वर्मा, डॉ. सत्येंद्र ग्यानी, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. प्रभाकर की टीम ने सर्जरी कर नली व वेन को जोड़ दिया है। जानकारी अनुसार बच्चे की स्थिति संभली हुई है।
janjaagrukta.com