लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन 1 से 5 फरवरी तक

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्रों को लर्निंग लाइसेंस जारी करने के लिए 210 रुपये का सुविधा शुल्क लेने के लिए अधिकृत किया गया है।

लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन 1 से 5 फरवरी तक
file photo

गोरेला पेंड्रा मरवाही, जनजागरुकता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जिले में लर्निंग लायसेंस शिविरों का आयोजन 1 से 5 फरवरी तक किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक 34वॉ सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस रक्षित केन्द्र अमरपुर मे 1, 2 एवं 3 फरवरी को, पुलिस थाना मरवाही में 4 फरवरी को और पुलिस कंट्रोल रूम गौरेला में 5 फरवरी को लर्निंग लायसेंस शिविर का अयोजनन किया जा रहा है।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्रों को लर्निंग लाइसेंस जारी करने के लिए 210 रुपये का सुविधा शुल्क लेने के लिए अधिकृत किया गया है। किंतु उक्त लर्निंग शिविर दिवस में शिविर के दौरान परिवहन सुविधा केन्द्र द्वारा लर्निंग लाइसेंस हेतु शासन द्वारा निर्धारित एक प्रवर्ग के लिए 206 रुपये तथा दो प्रवर्ग के लिए 356 रुपये के अतिरिक्त सुविधा शुल्क मात्र 100 रुपये ही लिया जाऐगा। अर्थात एक प्रवर्ग के लर्निंग लाइसेंस के लिए 306 रुपये तथा दो प्रवर्ग के लर्निंग लाइसेंस के लिए 456 रुपये शुल्क आवेदकों से लिया जाऐगा। लर्निंग लाइसेंस बनने के एक माह पश्चात स्थाई लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन का शुल्क जमा कर आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग टेस्ट देने के उपरांत स्थायी लाइसेंस जारी किया जाएगा।

janjaagrukta.com