कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के लिए लैम्प्स प्रबंधकों की बैठक ली
खरीफ वर्ष प्रारम्भ होने के पूर्व तैयारियों का जायजा लिया।
कोण्डागांव, जनजागरुकता। बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा सहकारी समिति के लैम्प्स प्रबंधकों के साथ खरीफ वर्ष 2023-24 कि प्रारंभ होने की पूर्व तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के लिए उर्वरकों के उचित प्रबंधन, जैविक उर्वरकों के प्रोत्साहन, धान संग्रहण हेतु व्यवस्था निर्माण तथा धान के उठाव को तत्परता से किए जाने हेतु समिति प्रबंधकों के संग चर्चा की। इस दौरान उन्होंने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उर्वरक एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने तथा किसानों को जैविक उर्वरकों इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
बैठक में कलेक्टर ने समितिवार प्रबंधकों से चर्चा करते हुए वहां की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए इस खरीफ वर्ष सभी को सक्रि रुप से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रबंधक या कर्मचारी अपने कार्यों में लापरवाही बरतते हैं तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। किसानों के लिए वर्मी खाद की आपूर्ति के लिए कलेक्टर ने कहा कि जिले में मांग के अनुसार उपयुक्त मात्रा में वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध है ऐसे में मांग को देखते हुए समिति प्रबंधक अपने नजदीकी ग्राम पंचायत के गोठनों से वर्मी कम्पोस्ट की आपूर्ति करा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रबंधकों को निर्देशित किया।
किसानों के हितों के लिए तत्परता पूर्वक कार्य
उन्होंने सभी प्रबंधकों द्वारा विगत खरीफ वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समितियों का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि राज्य में धान उत्पादन एवं उपार्जन एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में हम सभी को किसानों के हितों के लिए तत्परता पूर्वक कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर सहायक पंजीयक सहकारिता केएल उइके, जिला सहकारी बैंक नोडल बीएम कनौजिया, डीएमओ नान रविकांत नेताम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।