फिल्म Emergency के निर्माताओं को कानूनी नोटिस..
प्रताप सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशानुसार कंगना रनौत समेत इस फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म “इमरजेंसी” को लेकर काफी सुर्खियों में है। लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में फस गई है। दरअसल, इस फिल्म में दिखाए गए कुछ दृश्यों को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कंगना रनौत और उनकी आगामी फिल्म “इमरजेंसी” को लेकर कानूनी नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में ऐसा कहा गया है की फिल्म में सिखों के इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। 6 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है फिल्म के सिखों के चित्रण को लेकर सिख समुदाय में असंतोष फैला हुआ है।
शिरोमणि कमेटी के कानूनी सलाहकार अमनबीर सिंह सियाली की तरफ से भेजे गए नोटिस में कंगना रनौत समेत फिल्म के निर्माताओं से सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जारी ट्रेलर को हटाने और सिख समुदाय से लिखित माफी मांगने की बात भी कही गई है। प्रताप सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशानुसार कंगना रनौत समेत इस फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
बता दे कि इमरजेंसी अगले महीने 6 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि इससे पहले भी फिल्म की रिलीज पर पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा की वजह से कई बार देरी हुई है। पहले यह 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी।