विधायक Rikesh Sen ने Bhupesh Baghel के खिलाफ कराई FIR दर्ज..
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्कूलों को बंद करने के झूठे दावे कर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को घेरने की मांग उठ रही है।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्कूलों को बंद करने के झूठे दावे कर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को घेरने की मांग उठ रही है। वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने आज सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
विधायक सेन (Rikesh Sen) का आरोप है कि भूपेश बघेल अपने एक्स हैंडल के जरिए छत्तीसगढ़ में स्कूलों के बंद होने की झूठी जानकारी फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। सेन ने कहा कि बीते 11 महीनों से विष्णुदेवजी की सरकार राज्य में शिक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने का काम कर रही है। स्कूलों को बेहतर बनाने और शिक्षकीय ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में भूपेश बघेल को स्पष्ट करना चाहिए कि सरकार ने कौन से स्कूल बंद किए हैं।
विधायक ने आगे कहा कि भूपेश बघेल इन आरोपों पर मौन हैं और यह भी संभव है कि वे अपने एक्स हैंडल पर झूठे पोस्ट का जिम्मा किसी अन्य व्यक्ति पर डाल दें। उन्होंने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई पर हमेशा सवाल उठाने वाले भूपेश बघेल अब खुद कानून का सामना करने से बच नहीं सकते।