पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 बाइक चोर गिरफ्तार, 72 बाइक जब्त
बता दें पुलिस और एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 45 लावारिस पड़े बाइक सहित कुल 72 बाइक को बरामद किया हैं।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत ईदगाहभाठा के पास पुलिस और एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 45 लावारिस पड़े बाइक सहित कुल 72 बाइक को बरामद किया हैं। जिसकी कीमती लगभग 75,00,000/- रूपये बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का हैं। बता दें शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह के निर्देश पर लगातार चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। इस बीच पुलिस और एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को मुखबिरों से सूचना मिली कि, कुछ व्यक्ति अपने पास 02 से 03 दोपहिया वाहन रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिसके बाद पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने आरोपियों को मौके से घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की। लेकिन आरोपियों ने गोल-मोल जवाब देकर लगातार पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। वहीं आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत ईदगाहभाठा के पास पुलिस और एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 45 लावारिस पड़े और 12 नग दोपहिया वाहन सहित कुल 72 बाइक को बरामद किया हैं। जिसकी कीमती लगभग 75,00,000/- रूपये बताई जा रही है।
आरोपियों के नाम-
- विक्की तांडेकर पिता राजकुमार तांडेकर उम्र 23 साल निवासी शीतला पारा
- जनक तांडी उर्फ जनी पिता भिखे तांडी उम्र 35 साल निवासी भालूमुडा
- लकेश तांडेकर उर्फ लक्की पिता राजकुमार तांडेकर उम्र 24 साल निवासी शीतला पारा
- रोशन नडार पिता अजीत नडार उम्र 19 साल निवासी सरस्वती नगर
- नीरज नायक उर्फ नीरू पित्ता प्रदीप नायक उम्र 19 साल निवासी सरस्वती नगर
- अभिषेक पटेल पिता मुन्ना पटेल उम्र 19 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी