'Sanam Teri Kasam 2' में मावरा हुसैन की हो सकती है वापसी ?

'Sanam Teri Kasam 2' में मावरा हुसैन की हो सकती है वापसी ?
'Sanam Teri Kasam 2' में मावरा हुसैन की हो सकती है वापसी ?

फिल्म जगत ,जनजागरुकता डेस्क। फिल्म 'सनम तेरी कसम' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी छाई है। इस बीच इसके सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बेकाबू होकर कमाई कर रही है। मूल रिलीज के वक्त इस फिल्म को किसी ने पानी तक नहीं पूछा था और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। वहीं, दूसरी पारी में इसने इतिहास रच दिया है और सुपरहिट का तमगा हासिल कर चुकी है। फिल्म के सीक्वल का एलान हो ही चुका है। हर्षवर्धन राणे दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे। लेकिन, क्या लीड अदाकारा के रूप में नजर आईं मावरा हुसैन भी दिखाई देंगी? उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

बता दे मावरा हुसैन ने 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की, लेकिन साथ ही कहा कि अगर कोई और यह भूमिका निभाता है तो भी उन्हें खुशी होगी। री-रिलीज में फिल्म के शानदार प्रदर्शन को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि उनके निर्माता वास्तव में इस प्यार के हकदार हैं। री-रिलीज में फिल्म को मूल रिलीज की तुलना में दोगुना प्यार मिला है। फिल्म के सितारे और निर्माता-निर्देशक इससे बेहद खुश हैं। 07 फरवरी को दोबारा रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है। वास्तव में मैंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन राणे के साथ सीक्वल की घोषणा की थी। जहां तक निर्देशकों (राधिका राव और विनय सप्रू) की बात है तो मैंने उनसे कोई चर्चा नहीं की है। उन्होंने मुझसे इस बारे में मुलाकात या बात नहीं की है। मैंने किसी निर्देशक को अंतिम रूप नहीं दिया है।'janjaagrukta.com