बस कंडक्टर अपने ही बस के चपेट में आया, मौके पर हुई मौत..

सवारी बैठाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था जिसके कारण वह खुद अपनी ही बस के नीचे आ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ।

बस कंडक्टर अपने ही बस के चपेट में आया, मौके पर हुई मौत..
बस कंडक्टर अपने ही बस के चपेट में आया, मौके पर हुई मौत..

छत्तीसगढ़ ,जनजागरुकता डेस्क।  बिलासपुर जिले में सवारी बैठाते समय कंडक्टर बस की चपेट मेंआने के बाद उसकी मौके पर ही मौत होने की खबर सामने आयी है दरअसल  बताया जा रहा है कि, वह सवारी बैठाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था जिसके कारण वह खुद अपनी ही बस के नीचे आ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक परिचालक का नाम राममिलन तिवारी है। वह ग्राम बरेला का रहने वाला है। वह मां शारदा ट्रेवल्स बस में परिचालक का काम करता था। बुधवार को रोज की तरह बस में परिचालक का काम रहा था। कवर्धा से लगभग 1.30 किलोमीटर की दुरी पर ग्राम जरहागांव पहुंची थी, तभी यात्री को बैठाते समय फोन में बात करते वक्त जब वह बस से उतर गया तब यात्री से टकराकर चक्के के नीचे आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, चालक रोहित कुमार साहू बस को लेकर बिलासपुर की ओर आ रहा था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौैके पर पहुंची और बस को रुकवाकर यात्रियों को खाली कराया गया। बस को थाने में खड़ा कराया गया। फिलहाल पुलिस ने बस क्रमांक सीजी ट्रेन ए क्यु 7732 के चालक को हिरासत में लिया गया।janjaagrukta.com