Pushpa 2 The Rule: जल्द ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक.. एडवांस बुकिंग शुरू, अल्लू अर्जुन पर FIR दर्ज..
बता दें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इसे लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। वहीं अभी से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं।
जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ (South) सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। बता दें फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दौरान फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ‘आरआरआर’ (RRR) और ‘जवान’ (Jawan) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही सारे ब्लॉकबस्टर फिल्मों की न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ रही हैं बल्कि नया इतिहास भी रच रही हैं। वहीं 30 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने लाखों टिकट बेचकर 13.74 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
बताया जा रहा कि, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2 The Rule) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ दिन बचे हैं। लेकिन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2 The Rule) रिलीज से पहले ही तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) अभी से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। यह फिल्म दुनिया भर में भव्य रिलीज के लिए तैयार है और न केवल भारत में बल्कि अमेरिका में भी इसकी एडवांस बुकिंग जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। वहीं 30 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने लाखों टिकट बेचकर 13.74 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल-
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 द रुल (Pushpa 2 The Rule) का बॉक्स ऑफिस पर लगातार छाया हुआ है। हर किसी की जुबान पर इस फिल्म पुष्पा 2 द रुल (Pushpa 2 The Rule) का ही नाम है। हालांकि अब काउंटडाउन शुरू हो गया है। भारत में 'पुप्षा 2' सभी भाषाओं में 233 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। ऐसे में एक अनुमान है कि फिल्म पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी और दुनिया भर में 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके 'पुष्पा 2: द रूल' इतिहास रच देगी।
बता दें सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) काफी समय से अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच अल्लू अर्जुन एक दूसरी वजह के चलते चर्चा में आ गए हैं। अभिनेता के खिलाफ हैदराबाद के जवाबर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। ऐसा सिर्फ एक शब्द के चलते हुआ है। हाल ही में मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने फैंस को 'आर्मी' कहकर बुलाया था। इस पर श्रीनिवास गौड़ (Srinivas Gaur) नाम के एक इंसान की भावनाएं आहत हो गईं और उन्होंने इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर हैदराबाद के जवाहर नगर पुलिस स्टेशन में एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ग्रीन पीस एनवायरमेंट एंड वॉटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास गौड़ (Srinivas Gaur) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा- 'हमने टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हमारा उनसे अनुरोध है कि, वे अपने फैन बेस के लिए 'आर्मी' जैसे शब्द का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि यह एक बेहद सम्मानजनक शब्द है। ये उनके लिए इस्तेमाल होता है, जो इस देश की रक्षा करते हैं। इसलिए आप अपने फैंस के लिए इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसकी जगह आप दूसरे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।'