महापौर परिषद सम्मेलनः सीएम भूपेश बघेल ने कहा नगर निगमों को बनाएं स्वावलंबी
अखिल भारतीय महापौर परिषद के 51वें वार्षिक सम्मेलन में देशभर से पहुंचे हैं महापौर।
रायपुर, जनजागरूकता। अखिल भारतीय महापौर परिषद के 51वें वार्षिक सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नगर निगमों को आर्थिक स्वावलंबी बनाने का प्रण लें। इस दौरान सीएम ने गोधन की उपयोगिता से अवगत कराया।
सीएम ने आगे कहा कि रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा के गौठानों में गोबर से बिजली उत्पादन प्रारम्भ किया गया है इससे 24 घंटे बिजली उत्पादन हो सकता है। प्रदेश में 79 लाख मिट्रिक टन गोबर प्राप्त हो रहा है जिसमें 20 लाख मिट्रिक टन गोबर किसानों के खेतों में दिया जा रहा है। इससे धरती मईया की सेवा हो रही है। भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ रही है।
महापौर परिषद के सम्मेलन में देशभर से पहुंचे महापौरों को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि महापौर अपने शहर के लीडर हैं। उन्होंने जानकारी दी कि निगम मुख्यालय भवन में गोबर से निर्मित पेंट से आकर्षक पेंटिंग का काम हो रहा है। उन्होंने अपने नगरों के नवाचार की जानकारी देने महापौरों से अनुरोध किया। कहा कि वे नवाचार को प्रदेश के नगर निगमों में करवाएंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महापौरों एवं पार्षदों का मानदेय सहित उनकी निधियों की राशि नगर हित के विकास कार्यों को तेजी देने बढ़ाई गयी है।
वार्षिक सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर महापौर परिषद के अध्यक्ष एवं आगरा के महापौर नवीन जैन, मध्य प्रदेश के पूर्व मंभी एवं परिषद के महामंत्री उमाशंकर गुप्ता, राजधानी के महापौर एवं परिषद के सचिव एजाज ढेबर, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे की उपस्थिति रही।
छत्तीसगढ़ मॉडल की पूरा देश सराहना कर रहा
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल की पूरा देश सराहना कर रहा है। यह सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व की वजह से हो रहा है। सीएम स्लम स्वास्थ्य योजना, श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर योजना, दाई दीदी क्लीनिक, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित अनेक नवाचारों की जानकारी देते हुए ढेबर ने सीएम को सराहा और उन्हें देश का सर्वश्रेष्ठ सीएम निरुपित किया।
संविधान के नियमों का निगमों में क्रियान्वयन पर जोर
परिषद के अध्यक्ष नवीन जैन एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व परिषद के महामंत्री उमाशंकर गुप्ता ने महापौर एजाज ढेबर को रायपुर आगमन पर सभी अतिथि महापौरों का आत्मीय स्वागत करने की जमकर सराहना की। उन्होंने संविधान के 74वें संशोधन का समान रूप से सभी नगर निगमों में व्यावहारिक रूप से क्रियान्वयन करने पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन निगम सभापति प्रमोद दुबे ने किया। कार्यक्रम का संचालन रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा ने किया।