Medalist खिलाड़ी हुए सम्मानित, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खिलाड़ियों का State Championship में रहा दबदबा..

चयनित सभी खिलाड़ी महाराष्ट्र में होने वाले 35वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Medalist खिलाड़ी हुए सम्मानित, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खिलाड़ियों का State Championship में रहा दबदबा..
Medalist players were honoured

बीजापुर, जनजागरुकता। 21 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 (21st State Level Athletics Competition 2024) जो 13 से 15 सितंबर 2024 तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम बिलासपुर (Bahtarai Athletics Stadium Bilaspur में छत्तीसगढ़ एथेटिक संघ के द्वारा अयोजित किया गया। जिसमें बीजापुर खेल अकादमी के एथलेटिक्स खेल के 14 खिलाड़ी (08 बालिका) 06 बालक) ने भाग लिया और श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 10 पदक अपने नाम किए। 

इसमें अंजली करम ट्रायथलॉन सी (60 मी. लंबी कुद 600मी. गोल्ड मेडल, संतोषी भंडारी (60मी. लंबी कुद 600 मी. सिल्वर मेडल, रुक्मणी लेकाम (60 मी. लंबी कुद -गोला फेंक) ब्रांज़ मेडल, वीरेंद्र ध्रुव ट्रायथलॉन सी ( 60 मी. लंबी कुद 600मी. गोल्ड मेडल, पूजा वाचम 600 मीटर सिल्वर मेडल, 60 मीटर  ब्रांज मेडल, प्रियंका कुड़ियां पेंटाथलॉन (80 मी. बाधा दौड़, 600 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़, लंबी कुद, गोला फेंक  ब्रांज मैडल, राजू पोयम ऊंची कूद सिल्वर मैडल, प्रियंका एवं साथी मिडले रिले स्वर्ण पदक तथा पिलू एवं साथी मिडिल रिले सिल्वर मेडल ये सभी खिलाड़ी दिनांक 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2024 को विश्व विद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नागपुर महाराष्ट्र में होने वाले 35वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

इस उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार एवं प्रभारी खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ में एकलव्य बीजापुर के प्रिंसिपल अनिल मिश्रा, एथलेटिक्स टीम के कोच संदीप गुप्ता एवं श्रम निरीक्षक तथा अंतर्राष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार मौजूद थे।

janjaagrukta.com