मंत्री उमेश पटेल की अफसरों को दू टूक- आम जनता के काम में कोताही न हो, ओलंपिक का आयोजन भी भव्य होना चाहिए

विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए मंत्री ने शासन की फ्लैगशिप योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

मंत्री उमेश पटेल की अफसरों को दू टूक- आम जनता के काम में कोताही न हो, ओलंपिक का आयोजन भी भव्य होना चाहिए

बलौदाबाजार, जनजागरुकता। संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में आज कैबिनेट एवं बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने अफसरों को दो टूक कहा कि आम जनता के काम सर्वोच्च प्राथमिकता से होने चाहिए। उन्होंने अफसरों को विशेष निर्देश दिए कि 6 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन भव्य होना चाहिए। 

वे आज विभागीय कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शासन की फ्लैगशिप योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अफसरों से दो टूक कहा कि आम जनता के काम सर्वोच्च प्राथमिकता से होने चाहिए। 

इसके साथ ही बिजली विभाग के हाफ बिजली बिल योजना के प्रचार-प्रसार, लंबित राशन कार्ड का शीघ्र निराकरण,जलजीवन मिशन के कार्य को पूर्ण कर पंचायत को हैंडओवर एवं श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर के सूचारू रूप से नियमित संचालन के निर्देश दिए। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कलेक्टर रजत बंसल को अलग से निर्देशित किया। 

पटेल ने बैठक में राजस्व, पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत जलजीवन मिशन, राजीव गांधी युवा मितान क्लब, वन विभाग, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, शिक्षा, नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों की विस्तृत समीक्षा की है। इसके साथ ही कुछ गौठानों की मिली शिकायतों पर गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने जांच के निर्देश दिए है।