Crime: बदमाशो ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ कर लगाई आग, मचा हडकंप

बताया गया कि, जिले में बीती रात को करीब 11 बजे कुछ बदमाश फैक्ट्री (Factory) का मेन दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Crime: बदमाशो ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ कर लगाई आग, मचा हडकंप
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

कोरबा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के कोरबा (Korba) जिले में रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला (fiddle) में सोमवार की रात को करीब 11 बजे कुछ बदमाश फैक्ट्री (Factory) का मेन दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया हैं। साथ ही कूलर और कुछ अन्य फर्नीचर में आग भी बदमाशों ने लगा दिया था। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मंगलवार को सिविल लाइन रामपुर थाना से पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना रामपुर थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा कि, पोड़ी बहार में रहने वाले प्रफुल्ल गुप्ता (Prafull Gupta) कूलर व आलमारी की फैक्ट्री (Factory) का संचालन करते हैं। इस दौरान सोमवार की रात को करीब 11 बजे वे फैक्ट्री (Factory) से पास में ही स्थित निवास में चले गए। फैक्ट्री (Factory) में अनीश सिंह बाल्मिकी मौजूद था। वह मालवाहक वाहन भी चलाता है। प्रफुल्ल के पास रात करीब 1 बजे कर्मचारी ने मोबाइल पर सूचना दी कि, कुछ लोग बलपूर्वक फैक्ट्री (Factory) का मेन दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस आए हैं और तोड़ फोड़ कर सामानों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। जिसके बाद प्रफुल्ल गुप्ता (Prafull Gupta) घर से निकल कर फैक्ट्री (Factory) पहुंचे। इस बीच उन्होंने देखा कि, कुछ अज्ञात लोग फैक्ट्री (Factory) के पास से एक कार में सवार होकर तेज रफ्तार में भाग रहे हैं। कूलर और कुछ अन्य फर्नीचर में आग भी बदमाशों ने लगा दिया था। किसी तरह आग को बुझा कर और अधिक हानि होने से बचाने का प्रयास कर्मचारी व कुछ अन्य लोगों के सहयोग से किया। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मंगलवार को सिविल लाइन रामपुर थाना से पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। 

janjaagrukta.com