मोदी कैबिनेट ने One Nation One Election को दी मंजूरी..

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है।

मोदी कैबिनेट ने One Nation One Election को दी मंजूरी..
Modi cabinet approved One Nation One Election..

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। देश में एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) को आज मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई। कैबिनेट बैठक के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका आधिकारिक जानकारी दी।

दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  (Former President Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में बनी समिति ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मार्च के महीने में कैबिनेट के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की थी. मोदी 3.0 के 100 दिनों के एजेंडा में वन नेशन-वन इलेक्शन  (One Nation One Election) की रिपोर्ट को कैबिनेट के सामने रखना भी शामिल था. कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में पूरे देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की सिफारिश की गई है. इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जाने के 100 दिनों के भीतर ही निकाय चुनाव कराए जाने की भी वकालत की गई है. एक देश-एक चुनाव पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए 62 सियासी दलों से राय ली थी. इन राजनीतिक दलों में से 32 ने समर्थन, 15 ने विरोध और 15 ने इस पर जवाब देने से इनकार कर दिया था. 

खरगे ने इस फैसले पर जताया विरोध

केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस फैसले पर विरोध जताया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने वन नेशन-वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये प्रैक्टिकल नहीं है और ये चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि ये वर्तमान मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए फैसला किया गया है.

janjaagrukta.com