Coal Workers के खाते में होगी करोड़ो की धनवर्षा..

वर्ष 2010 में कर्मियों को बोनस के रूप में 17,000 रुपये मिले थे और पिछले 12 वर्षों में कर्मचारियों के बोनस में पांच गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है

Coal Workers के खाते में होगी करोड़ो की धनवर्षा..
Coal Workers के खाते में होगी करोड़ो की धनवर्षा..

कोरबा, जनजागरूकता। बुधवार को साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड (SECL) में कार्यरत कर्मियों के बैंक खातों बोनस की राशि जमा हो जाएगी और इसकी सूची भी उपलब्ध हो चुकी है। साथ ही कोल इंडिया के करीब 2.39 लाख कर्मचारियों को बोनस प्रदान किया जाएगा। अकेले एसईसीएल(SECL) के 36 हजार कर्मचारी लाभांवित होंगे और प्रत्येक कर्मियों को 93,750 रुपये प्रदान किया जाएगा। एसईसीएल(SECL) के कर्मचारियों को 295 करोड़ रुपये प्रबंधन वितरित करेगी।

दरअसल,  पिछले वर्ष एसईसीएल द्वारा कर्मियों को 85000 रुपये बोनस का भुगतान किया गया था और इस प्रकार इस वर्ष के बोनस में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। वर्ष 2010 में कर्मियों को बोनस के रूप में 17,000 रुपये मिले थे और पिछले 12 वर्षों में कर्मचारियों के बोनस में पांच गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। 

बतादे, बीते वर्ष कर्मचारियों को 1,43,111 रुपये बोनस मिला था। अब इसमें 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी, यानी 1,64,577.65 बोनस 10 अक्टूबर को दिया जाएगा। बालको में कार्यरत कर्मियों का बोनस का निर्धारण भी मंगलवार को कर दिया गया। पूर्ववत समझौता अनुसार प्रबंधन ने आखिरकार 15 प्रतिशत बोनस देने की सहमति प्रदान कर दी और बालको कर्मचारियों के बैंक खाते में ही प्रबंधन राशि जमा करेगी।janjaagrukta.com