नवा रायपुर प्रभावित किसानों की पदयात्रा कल से, 27 गांवों के किसान होंगे शामिल

यह पदयात्रा 5 दिनों चलेगी। इस दौरान एक बार फिर से किसान अपनी पुरानी मांगों को लेकर एनआरडीए के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे।

नवा रायपुर प्रभावित किसानों की पदयात्रा कल से, 27 गांवों के किसान होंगे शामिल

सालों से लंबित मांग के लिए पदयात्रा समिति ने बैठक में किया मंथन

रायपुर, जनजागरुकता। नवा रायपुर के प्रभावित 27 गांवों के किसान मंगलवार को एक साथ पदयात्रा निकालने जा रहे हैं। यह पदयात्रा ग्राम परसदा से प्रारंभ होकर ग्राम भेलवाडीह में समाप्त होगी। यह पदयात्रा 5 दिनों चलेगी। इस दौरान एक बार फिर से किसान अपनी पुरानी मांगों को लेकर एनआरडीए के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे।

बता दें कि नवा रायपुर के हजारों किसानों ने बसाहट पट्टा, रोजगार और पुनर्वास की मांग को लेकर लगातार 200 से अधिक दिनों तक आंदोलन किए थे, वे इसके जरिए अपनी बात शासन तक पहुंचाने का प्रयास किए थे। किसानों की सभी 8 मांगें अब तक लंबित हैं।

शासन ने गठित की थी केबिनेट कमेटी

नवा रायपुर की समस्या को हल करने के सी एम भूपेष बघेल के निर्देष पर एक केबिनेट स्तर की कमेेटी का गठन हुआ इसमें मंत्री रविन्द्र चौबे, षिव डहरिया, मोहम्मद अकबर मुख्य सचिव छग शासन, नारडा अध्यक्ष को शामिल किया गया था। ताकि समस्या निराकरण हो सके

कई दौर की बातचीत विफल रही

किसानों और केबिनेट स्तर की कमेटी के बीच कई दौर की बातचीत हुई पर समस्या का निराकरण नहीं हो पाया, इसमें किसानों ने सीएम के माध्यम से राहुल गांधी तक बात पहुंचाने का भी प्रयास किया गया था। इस दौरान किसानों ने एनआरडीए के सामने प्रदर्शन के दौरान कई बार रैली निकालकर विरोध दर्ज करवाया था।

इन गांवों से गुजरेगी पदयात्रा

पदयात्रा समिति के सदस्य कामता प्रसाद ने बताया पदयात्रा परसदा से आरंभ होकर नवागांव, छतौना, पलौद, सेंध, रीको, चीचा, कोटराभाटा, बरौंदा, तूता, कयाबांधा, उपरवारा और भेलवाडीह होकर गुजरेंगी।