भाजपा नेता का मोबाइल उड़ाने वाला दिल्ली में पकड़ा गया

मौदहापारा थाना प्रभारी नितेश सिंह ने जानकारी दी कि मोबाइल चोरी करने दिल्ली से सलमान नाम का कुख्यात चोर विमान से रायपुर आया था।

भाजपा नेता का मोबाइल उड़ाने वाला दिल्ली में पकड़ा गया
जब्त मोबाइल की स्क्रीम में प्रार्थी के बच्चे की फोटो सेव थी।

रायपुर पुलिस की टीम पूछताछ करने के लिए जाएगी दिल्ली

रायपुर, जनजागरुकता। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो तारगेट के साथ बड़ी सभाओं, आयोजनों, उत्सवों पर नजर रखता है। देश के किसी भी कोने में बड़े आयोजन हो रहे हों वहां सीधे फ्लाइट से पहुंचकर लक्ष्य के साथ बड़े लोगों के मोबाइल उड़ाकर फ्लाइट से वापस दिल्ली चला जाता है।

जी हां यह बात सच है। पुलिस ने इसका खुलासा किया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी में 9 सितंबर को साइंस कॉलेज मैदान में भारतीय जनता पार्टी का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ था। जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहुंचे थे। नड्डा के आगमन को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। इसी दौरान भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास का मोबाइल चोरी हो गया। उन्हीं की पुलिस में शिकायत के बाद जांच की गई। मोबाइल को सर्विलेंस में डाला गया उस आधार पर चोर के लोकेशन का पता चल गया।

मोबाइल उड़ाने वाले चोर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में छत्तीसगढ़  रायपुर पुलिस की टीम चोर से पूछताछ के लिए जल्द ही दिल्ली रवाना होगी। इधर भाजपा नेता ने 11 सितंबर को मौदहापारा थाने में की शिकायत में यह भी बताया है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा में मोबाइल और पर्स चुराने के लिए एक गिरोह आया था जो कई नेताओं के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिए। दिल्ली पुलिस के हाथ लगे चोर के पास से भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास का मोबाइल बरामद हुआ है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 3 दिन पहले रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पार्टी के किसान नेता गौरीशंकर श्रीवास का दो महंगी मोबाइल चोरी चला गया। बताया गया कि दोनों की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक है।  

मौदहापारा थाना प्रभारी नितेश सिंह ने जानकारी दी कि मोबाइल चोरी करने दिल्ली से सलमान नाम का कुख्यात चोर विमान से रायपुर आया था। उन्होंने भीड़ की स्थिति का फायदा उठाते हुए कई लोगों के मोबाइल पार कर फ्लाइट से दिल्ली लौटा था। चोरी मोबाइल की जांच के दौरान उसे सर्विलेंस में डाला गया था जिसका लोकेशन दिल्ली बताया। उसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल के लोकेशन के आधार पर चोर पकड़ा गया।

चोरी का मोबाइल खरीदने वाले को भी दबोचा

दिल्ली पुलिस की टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने वाले दिल्ली के व्यवसाई रोहित गुप्ता व उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित गुप्ता दिल्ली के गली नंबर-2 घोड़ा का रहने वाला है। व्यवसायी रोहित गुप्ता के पास से भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास का मोबाइल बरामद हुआ है। उसके पास से तीन और मोबाइल मिले हैं इसलिए आशंका है कि यह गिरोह का काम हो सकता है।

विशेष तकनीक पर आधारित है फोन

भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने बताया कि जो दो फोन चोरी गए थे उसमें विशेष किस्म का ट्रैकर लगा हुआ है इसकी वजह से फोन बंद हालत में भी पकड़ा जा सकता है। यही वजह है कि शिकायत के बाद बदमाश का लोकेशन मिल गया। चोरी करने वाले बदमाश ने मोबाइल को व्यापारी के पास बेच चुका था।