कांग्रेस विधायक मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला, बाल-बाल बचे
बीजापुर क्षेत्र के गंगालूर में नुक्कड़ सभा करके लौट रहे थे इसी दौरान हमला बोला गया।
रायपुर/बीजापुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हमला कर दिया। नुक्कड़ सभा कर लौट रहे विधायक के काफिले को निशाना बनाकर नक्सलियों ने फायरिंग की। इस हमले में जिला पंचायत सदस्य के वाहन के टायर में गोली लगने की खबर है। हालांकि वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ है।
सूचना के अनुसार घटना में सभी लोग सुरक्षित बीजापुर पहुंच गए हैं। हालांकि अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि नक्सलियों के कौन सी एरिया कमेटी ने वारदात की है। हालांकि पुलिस अफसर अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं। पुलिस इस हमले के पीछे किस नक्सली ग्रुप का हाथ है पता लगाने में जुटी हुई है।
विक्रम मंडावी नुक्कड़ सभा करने गंगालूर गए थे
पीसीसी के निर्देश पर बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी मंगलवार को नुक्कड़ सभा में शामिल होने गंगालूर गए थे। यह इलाका नक्सल प्रभावित है। गंगालूर सभा के बाद विधायक विक्रम मंडावी सहित कांग्रेसियों का काफिला लौट रहा था। इसी दौरान पदेडा गांव के नजदीक नक्सलियों ने काफिले में चल रहे वाहनों पर हमला कर दिया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने वारदात की पुष्टि की है।
मंडावी को पुलिस सुरक्षा बलों और एसपी ने रोका था- गृहमंत्री
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, विधायक विक्रम मंडावी को पुलिस सुरक्षा बलों और एसपी ने रोका था। कहा था कि, वहां मत जाइए। बिना सूचना, बिना फोर्स, बिना सिक्योरिटी का जाना उचित नहीं है, पर वह रोकने के बाद भी गए और सकुशल वापस भी आए हैं।