Shiv Mahapuran Katha : Pt. Pradeep Mishra की कथा के दौरान मची भगदड़..
बता दें कि मेरठ के परतापुर क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से शिव महापुराण की कथा चल रही है। कल कथा का अंतिम दिन है.
जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक बेकाबू हुई. जिसमे कई महिलाएं और बुजुर्गों के दबने की खबर है। बता दें कि मेरठ के परतापुर क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से शिव महापुराण की कथा चल रही है। कल कथा का अंतिम दिन है.
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के परतापुर क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा (Shiv Mahapuran Katha) चल रही है इस दौरान आज महिलाएं और बुजुर्ग कथा सुनने के लिए आए थे. इसी बीच, बाउंसर्स ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद भीड़ में धक्का-मुक्की हुई. जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कई महिलाएं और बुजुर्गों के दबने की खबर है। भगदड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बचाव कार्य में जुटी है. बताया जा रहा है कि इनकी कथा को सुनने करीब एक लाख से अधिक लोग मेरठ पहुंचे थे.