Naxalite : नक्सलियों ने सड़क किनारे बैनर लगाकर सरकार की आत्मसमर्पण नीति का किया विरोध..

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है और आसपास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Naxalite : नक्सलियों ने सड़क किनारे बैनर लगाकर सरकार की आत्मसमर्पण नीति का किया विरोध..
Naxalites protested against the government's surrender policy by putting up banners on the roadside

कांकेर, जनजागरुकता। जिले के बांदे थाना क्षेत्र के पी. वी. 91 के चितरंजन नगर गांव में बीती रात नक्सलियों की परतापुर एरिया कमेटी ने सड़क किनारे बैनर लगाकर सरकार की आत्मसमर्पण नीति का विरोध किया है और साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष करने का संदेश दिया है। जैसे ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और बैनर को जब्त कर लिया। इसके अलावा, नारायणपुर जिला मुख्यालय से ओरछा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर टेडोंगर थाने से 1 किलोमीटर की दूरी पर भी नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं, जिसमें 20 अक्टूबर तक नक्सली स्थापना दिवस मनाने की अपील की गई है। साथ ही, बैनर में ऑपरेशन कगार का विरोध करने की भी बात कही गई है।

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है और आसपास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सली इस तरह की हरकतों से इलाके में डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पुलिस की सतर्कता और गहन सर्च अभियान लगातार जारी है।

janjaagrukta.com