आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में लापरवाही, Multi Specialty Hospital पर लगा लाखों का जुर्माना..
राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ द्वारा आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर, जनजागरुकता। राज्य नोडल एजेंसी (State Nodal Agency) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) द्वारा आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना (Ayushman Health Scheme) के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई अस्पतालों के खिलाफ अनावश्यक पैकेज ब्लॉक करने, गैरजरूरी आई.पी.डी. और आई.सी.यू. पैकेज ब्लॉक करने, योजना के लाभ देने से इंकार करने, और अतिरिक्त नगद राशि वसूलने जैसी शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस वजह से अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। जिन अस्पतालों का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया या जिन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इस क्रम में, बाबूजी केयर हॉस्पिटल रायपुर और समता हॉस्पिटल डोंडी लोहारा बालोद द्वारा अनावश्यक रूप से पैकेज ब्लॉक करने और उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर कोई प्रतिक्रिया न देने के कारण उनका पंजीकरण रद्द कर दिया गया है। जय अम्बे मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल रायपुर द्वारा गलत तरीके से आई.सी.यू. पैकेज ब्लॉक करने के कारण 31 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और अस्पताल को तीन महीने के लिए योजना से निलंबित कर दिया गया है।