तीजा-पोरा के शुभ अवसर पर, महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी

बताया गया कि,छत्तीसगढ़ सरकार ने तीजा-पोरा के शुभ अवसर पर 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त की एक-एक हजार रुपये राशि जारी कर दी।

तीजा-पोरा के शुभ अवसर पर, महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी

रायपुर, जनजागरूकता। राजधानी रायपुर में तीजा-पोरा के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री साय सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में खास आयोजन किया है। बता दें इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम में 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त की एक-एक हजार रुपये राशि जारी की जाएगी। जो महिलाओं को तीजा-पोरा तिहार में उपहार के रूप में दिया जायेगा। 

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने सभी देशवासियों को पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि, पोला तिहार किसानों का खेती किसानी से जुड़ा सबसे बड़ा त्योहार है। यह हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। इस दिन घरों में उत्साह से बैल और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है। इस दौरान महतारी वंदन योजना की क़िस्त 6 सितंबर को देना था लेकिन आज इस पर्व ही महिलाओं को राशि जारी कर देंगे।

janjaagrukta.com