सांप के डंसने से 1 बुजुर्ग की मौत, नाती की हालत गंभीर..

बताया गया कि, करतला थानांतर्गत ग्राम सलिहाभांठा डोंगदरहा में सांप के डंसने से 2 लोगो की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। यह मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के किरित का है।

सांप के डंसने से 1 बुजुर्ग की मौत, नाती की हालत गंभीर..
नाती सतीश कुमार यादव का आईसीयू में उपचार जारी

कोरबा, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) में करतला थानांतर्गत ग्राम सलिहाभांठा डोंगदरहा में सांप के डंसने से 1 बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक की हालत गंभीर हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में लिया। साथ ही पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जाँच में जुट गई।  

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान टिकैतराम यादव 70 वर्ष व नाती सतीश कुमार यादव 16 वर्षीय के रूप में हुई। बताया गया कि, नाना टिकैतराम यादव 70 वर्ष अपनी पत्नी और नाती सतीश कुमार यादव के साथ बालको के भद्रापारा में रहते हैं। रोज की तरह बुजुर्ग दंपत्ती ने नाती के साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गए। इस दौरान रात करीब 3 बजे सांप ने नाना और नाती को डंस लिया। जिससे बुजुर्ग के पेट में दर्द होने लगा, जिसके बाद परिजन सुबह करीब 6.30 बजे दोनों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। वहीं नाती सतीश कुमार यादव का आईसीयू में रख उपचार किया जा रहा है।

janjaagrukta.com