जीप के इंजन में मिला सांप, ग्रामीणों में दहशत..
अजगर की लंबाई लगभग चार से पांच फीट है
मध्य प्रदेश, जनजागरूकता डेस्क। मध्य प्रदेश(MP) के दमोह जिले के मडियादो गांव में बुधवार रात को एक कार के इंजन में अजगर सांप मिलने का मामला सामने आया है। अजगर सांप मिलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल छा गया। घटना के बाद सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, मडियादो गांव के निवासी मदन सैनी(Madan Saini) अपने घर के पास बंधे पालतू मवेशी को देखने के लिए रात 11 बजकर 30 मिनट पर बाहर आए थे। उन्होंने देखा की मवेशियों से कुछ दूर एक अजगर घूम रहा था। उन्होंने तुरंत परिजनों को बुलाया, तब तक सांप पास में खड़ी एक जीप के इंजन में घुस गया। काफी खोजबीन के बाद भी सांप का पता नहीं चला, जिसके बाद सर्प पकड़ने में माहिर नवीन खान(Mahir Naveen Khan) को बुलाया गया। नवीन खान(Naveen Khan) ने परिसर में खड़ी राजकुमार सैनी(Rajkumar Saini) ने जीप की जांच की, तो अजगर इंजन से लिपटा हुआ था। इसे नवीन खान द्वारा पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
बतादे, पकड़े गए अजगर की लंबाई लगभग चार से पांच फीट है और दो दिन पहले इसी स्थान पर ग्रामीणों द्वारा 10 फीट से अधिक लंबा अजगर देखा गया था जो अभी तक नही पकड़ा गया है, जिसके चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीण रात से अपने मवेशियों को सुरक्षा में लगे रहते हैं।janjaagrukta.com