झोले में भरकर फेंका था नवजात को, कीचड़ से लथपथ मिला, आरक्षक ने सांस देकर बचाया

उरला इलाके में ग्राम अछोली के बंधवा तालाब के पास नाले में किसी ने झोले में भरकर नवजात को फेंक दिया था।

झोले में भरकर फेंका था नवजात को, कीचड़ से लथपथ मिला, आरक्षक ने सांस देकर बचाया

रायपुर, जनजागरूकता। नगर के उरला इलाके में ग्राम अछोली के बंधवा तालाब के पास नाले में किसी ने झोले में भरकर नवजात को फेंक दिया था। जानकारी मिलने पर एक आरक्षक पहुंचा और उसने कीचड़ से लथपथ उस नवजात को मुंह से सांस देकर पहले जीवन दिया फिर उसका अस्पताल में उपचार शुरू कराया।

यह जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 में दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डायल 112 के जवान 265 ताराचंद ने देखा कि नाले में झोले में नवजात पड़ा है। 

जवान ने बिना देरी किए स्थानीय लोगों को एकत्र किया और झोले को बाहर निकाला। उसने देखा नवजात की धड़कन चल रही है लेकिन वह कीचड़ से लथपथ है। उसमें और कोई हलचल नहीं है ऐसे में जवान ने सूझबूझ दिखाई और कपड़े से नवजात का मुंह साफ कर अपने मुंह से सांस दी, इससे नवजात के शरीर में हलचल होने लगी।

उसके बाद जवान ताराचंद ने थोड़ी सी भी देर किए बगैर सीधे नवजात को आंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंचा जहां प्राथमिक उपचार के बाद नवजात की स्थिति सामान्य हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं नवजात के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए जवान की तारीफ हो रही है।