PM Modi का बड़ा फैसला- इन 5 भाषाओं को मिला शास्त्रीय भाषा का दर्जा..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बांग्ला भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है और यह प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार के उस दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें हमारी संस्कृति और धरोहर पर गर्व करने और सभी भारतीय भाषाओं को सम्मान देने पर जोर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 'एक्स' पर लगातार पोस्ट कर इन भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने इस फैसले को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये भाषाएं हमारी विविधता की अद्वितीय पहचान हैं और उन्होंने सभी को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार भारत की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को महत्व देती है और उनका उत्सव मनाती है, साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के अपने वादे पर कायम है।