Bilaspur की सड़कों पर सजाया फिलिस्तीन का झंडा, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव..
दरअसल, सोमवार को तारबाहर क्षेत्र में फिलिस्तीन के झंडे लगाए जाने की खबर मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर झंडे हटवाए। जांच में पता चला कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मोहल्ले के लोगों ने सड़क को सजाया था।
बिलासपुर, जनजागरुकता। तारबाहर इलाके के खुदीराम बोस चौक को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सजाया गया था, जहां फिलिस्तीन (Palestine) के झंडे लगा दिए गए थे। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया। video viral होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झंडे हटवा दिए। इसके बाद मंगलवार को हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 197(2) के तहत कार्रवाई की गई है। इस लापरवाही के चलते एसपी ने थानेदार गोपाल सतपथी को हटा दिया है।
दरअसल, सोमवार को तारबाहर क्षेत्र में फिलिस्तीन के झंडे लगाए जाने की खबर मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर झंडे हटवाए। जांच में पता चला कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मोहल्ले के लोगों ने सड़क को सजाया था और उसी दौरान किसी ने झंडे लगाए थे। पूछताछ के बाद एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।