Asian Champions Trophy: फाइनल में India ने China को 1-0 से हराकर रचा इतिहास..

यह तीसरी बार है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है।

Asian Champions Trophy: फाइनल में India ने China को 1-0 से हराकर रचा इतिहास..
Asian Champions Trophy: India created history by defeating China 1-0 in the final

जनजागरुकता डेस्क। बिहार (Bihar) के राजगीर (Rajgir) में आयोजित एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट (Asian Champions Trophy Hockey Tournament) के फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) ने इतिहास रचते हुए चीन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच नहीं गंवाया। फाइनल मुकाबले में दीपिका ने निर्णायक गोल कर भारत को जीत दिलाई और टीम की हीरो बन गईं।

फाइनल मैच में शुरुआती दो क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हाफ-टाइम तक भारत और चीन में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। पहले हाफ में भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर और चीन को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों टीमें उन्हें भुना नहीं सकीं। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में दीपिका ने गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई, जो अंत तक कायम रही।

इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जापान को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। लीग स्टेज में भी भारत ने चीन को 3-0 से मात दी थी। फाइनल में चीन की टीम भले ही हेड टू हेड आंकड़ों में आगे रही हो, लेकिन भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा।

यह तीसरी बार है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इससे पहले 2016 में भारत ने फाइनल में चीन को हराया था और 2023 में जापान को शिकस्त दी थी। इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम ने अपनी काबिलियत को एक बार फिर साबित किया है।

janjaagrukta.com