SC-Allahabad HC को बम से उड़ाने की धमकी..
खास बात यह है कि आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की सुनवाई होनी है।
जनजागरुकता डेस्क। देश में धमकी भरे कॉल और मैसेज मिलने का सिलसिला जारी है। वही अब प्रयागराज रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी वॉयस मैसेज के जरिए आशुतोष पांडे (Ashutosh Pandey) के फोन पर भेजी गई। आशुतोष (Ashutosh Pandey) श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में वाद दायर करने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं।
खास बात यह है कि आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की सुनवाई होनी है। आशुतोष का दावा है कि धमकी भरा यह वॉयस मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है। सोमवार रात 1:30 बजे से 2 बजे के बीच उन्हें छह धमकी भरे वॉयस मैसेज मिले। धमकी देने वाले ने इसके बाद रात करीब 2:30 बजे वॉट्सऐप पर कॉल कर धमकी दी। उसने कहा कि "हाईकोर्ट तो क्या, सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। 19 नवंबर को तुम देखोगे, बम धमाके करेंगे। हाईकोर्ट में तुझे भी बम से उड़ा देंगे।" इसके बाद सुबह करीब 3 बजे एक मैसेज आया जिसमें लिखा गया, "पहले प्रयागराज स्टेशन और हाईकोर्ट को उड़ाएंगे।"
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के 18 मामलों की सुनवाई मंगलवार को दोपहर 2 बजे शुरू होनी है। इस सुनवाई से श्रीकृष्ण जन्मभूमि पक्ष को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।