Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक का समापन, भारत में आये इतने मेडल..

बता दे कि तीरंदाज हरविंदर सिंह और धाविका प्रीति पाल रविवार देर रात को होने वाली क्‍लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक रहे।

Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक का समापन, भारत में आये इतने मेडल..

जनजागरुकता, खेल डेस्क। फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक 2024 का समापन हो गया। 28 अगस्त से लेकर 08 सितंबर तक खेले गए मेगा इवेंट में भारतीय पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में 29 मेडल आए, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। बता दे कि तीरंदाज हरविंदर सिंह और धाविका प्रीति पाल रविवार देर रात को होने वाली क्‍लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक रहे।

गोल्ड मेडल 

  • अवनि लेखरा- महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1
  • नितेश कुमार- बैडमिंटन पुरुष एकल SL3
  • सुमित अंतिल- एथलेटिक्स, भाला फेंक F64
  • हरविंदर सिंह- तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन
  • धर्मबीर- एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो F51
  • प्रवीण कुमार- एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद टी64
  • नवदीप सिंह- एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक F41

सिल्वर मेडल

  • मनीष नरवाल- शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
  • निषाद कुमार- एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद टी47
  • योगेश कथूनिया- एथलेटिक्स पुरुष डिस्कस थ्रो F56
  • थुलासिमथी मुरुगेसन- बैडमिंटन महिला एकल SU5
  • सुहास यथिराज- बैडमिंटन पुरुष एकल SL4
  • शरद कुमार- एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद टी63
  • अजीत सिंह- एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F46
  • सचिन खिलारी- एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट F46
  • प्रणव सूरमा- एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो F51

ब्रॉन्ज मेडल

  • मोना अग्रवाल- शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1
  • प्रीति पाल- एथलेटिक्स महिला 100 मीटर टी35
  • रूबीना फ्रांसिस- शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
  • प्रीति पाल- एथलेटिक्स महिला 200 मीटर टी35
  • मनीषा रामदास- बैडमिंटन महिला एकल SU5
  • राकेश कुमार/शीतल देवी- तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड 
  • नित्या श्री सिवान- बैडमिंटन महिला एकल SH6
  • दीप्ति जीवनजी- एथलेटिक्स महिला 400 मीटर टी20
  • मरियप्पन थंगावेलु- एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद टी63
  • सुंदर सिंह गुर्जर- एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F46
  • कपिल परमार- जूडो पुरुष -60 किग्रा जे1
  • होकाटो होतोज़े सेमा- एथलेटिक्स पुरुषों का शॉट पुट F57
  • सिमरन- एथलेटिक्स महिला 200 मीटर टी12

janjaagrukta.com