Accident: यात्री बस खाई में जा गिरी, 7 यात्रियों की मौत, मचा हडकंप
बताया गया कि, आज सुबह मार्चुला के पास यात्री बस खाई में जा गिरी। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई।
अल्मोड़ा, जनजागरूकता डेस्क। उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) में दीवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद आज सुबह मार्चुला के पास यात्री बस खाई में जा गिरी। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं कई लोग के घायल होने की खबर हैं। बस से गिरे यात्री जैसे-तैसे ऊपर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए। इसके अवाला एसडीआरएफ की 3 टीमों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मार्चुला (Marchula) के पास खाई की हैं। बताया जा रहा कि, रामपुर की तरफ आ रही यात्री बस मार्चुला के पास खाई में जा गिरी। बस में 42 लोगों के बैठने की क्षमता है। अब तक 7 यात्रियों की मौत की खबर है। हादसे के समय कुछ यात्री बस से नीचे गिर गए। बहुत गहरी खाई होने के कारण किसी को हादसे की जानकारी नहीं लगी। बस से गिरे यात्री जैसे-तैसे ऊपर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए। इसके अवाला एसडीआरएफ की 3 टीमों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।