Amit Shah के अंबेडकर वाले बयान का असर Chhattisgarh में भी, Congress ने किया पुतला दहन..
यह विरोध प्रदर्शन अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई विवादित और अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ किया गया।
जगदलपुर, जनजागरुकता। बस्तर जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राजीव भवन के सामने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का पुतला जलाया। यह विरोध प्रदर्शन अमित शाह (Amit Shah) द्वारा संसद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई विवादित और अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ किया गया।
शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि गृहमंत्री द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान में बाबा साहेब का नाम लेना फैशन बताकर उनका अपमान किया गया है। यह टिप्पणी न केवल अपमानजनक है बल्कि उन लोगों के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाती है जिन्होंने समाज के वंचित और शोषित वर्गों के लिए आवाज उठाई। बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को सम्मानजनक अधिकार दिलाने का काम किया। मौर्य ने कहा कि जो लोग संविधान के महत्व को नहीं समझते, वे बाबा साहेब के योगदान को भी नहीं समझ सकते।
ये उपस्थित रहे
इस मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, हनुमान द्विवेदी, रविशंकर तिवारी, नरेंद्र तिवारी, विक्रम सिंह डांगी, अनीता पोयाम, सूरज कश्यप, अजय बिसाई, विशाल खंबारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, पार्षद कोमल सेना, ललिता राव, कमलेश पाठक, सुषमा सुता, आभाष महंती, अंजना नाग, पापिया गाइन, शहनाज बेगम, बबली खान, हेमू पंडित, राम शंकर पिल्लई, जावेद खान, अनुराग महतो, महामंत्री जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, निकेत झा, रियाज खान, अफरोज बेगम, शादाब अहमद, खीरेंद्र यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।