9 गायों को ठोकर मारकर फरार हुए हाईवा चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिरगिट्टी पुलिस ने घटना के बाद लगातार सीसीटीवी फुटेज की जांच की और 163 गाडियों को फिल्टर करने के बाद आरोपी का पता लगाया।

9 गायों को ठोकर मारकर फरार हुए हाईवा चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर, जनजागरुकता। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी इलाके के नेशनल हाईवे सिलपहरी पर 9 गायों को ठोकर मारकर फरार हुए हाईवा चालक को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक को भिलाई से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हाईवा भी जब्त कर लिया गया है।

सिरगिट्टी पुलिस ने घटना के बाद लगातार सीसीटीवी फुटेज की जांच की और 163 गाडियों को फिल्टर करने के बाद आरोपी का पता लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अज्ञात वाहन चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी विजय चौधरी की टीम ने मुड़ीपार और मस्तूरी टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाडियों की जांच की। इस दौरान एक हाईवा वाहन की हेडलाइट में असामान्यता पाई गई, जिसके आधार पर आरोपी का सुराग मिला। जांच के दौरान संदेहास्पद वाहन की एक हेडलाइट मुड़ीपार टोल पर सही सलामत थी जबकि मस्तूरी टोल पर एक लाइट बंद दिखाई दी। इस आधार पर वाहन मालिक का पता किया गया और रायपुर में वाहन की जांच की गई, जहां वाहन की लेफ्ट साइड की हेडलाइट डेमेज पाई गई। ठोस सबूतों के आधार पर वाहन के चालक बिंदेश्वर लहरे को गिरफ्तार कर लिया गया।

janjaagrukta.com