गांजा तस्करों को पकड़ने पहुंची पुलिस के हाथ लगे खूंखार बदमाश, कब्जे से मिला देसी कट्टे के साथ 15 कारतूस व तलवार
बदमाश खतरनाक इरादे के साथ राजधानी पहुंचे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि गांजे की एक बड़ी खेप की डिलीवरी लेने के लिए आरोपी घात लगाकर निर्धारित जगह पर मौजूद थे।
रायपुर, जनजागरूकता। गांजा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस के हाथ सोमवार को खूंखार बदमाश हाथ लगे हैं। पुलिस उस समय हक्का-बक्का रह गई जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो उसमें से देसी कट्टे के साथ 15 जिंदा कारतूस और तलवार बरामद हुआ। पुलिस उनसे आगे और पूछताछ कर रही है। उनसे कुछ और क्लू मिलने की उम्मीद है।
सूचना निदेशालय भारत सरकार की क्षेत्रीय यूनिट की जानकारी पर दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र में यह कर्रवाई की गई। पुलिस टीम गांजा तस्करों को दबोचने के लिए डीडी नगर पहुंची थी। जब कार की तलाशी ली गई तो टीम के हाथ खूंखार बदमाश लग गए।
इन बदमाशों के पास से 2 नग देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, तलवार जप्त किया गया है। मामले में पुलिस का कहना है कि बदमाश खतरनाक इरादे के साथ राजधानी पहुंचे थे। यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि गांजे की एक बड़ी खेप की डिलीवरी लेने के लिए आरोपी घात लगाकर निर्धारित जगह पर मौजूद थे। उसी दौरान घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लिया। संभावना जताई गई है कि बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ सकती।
दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना प्रभारी ने बताया छापेमारी में आरोपी जेठ भारती पिता आदु भारती (32), जोधपुर, राजस्थान, पोलाराम जाट पिता अधुराम जाट (55), राजस्थान, देवीलाल पिता खिराम (26), लोहावत, जिला जोधपुर राजस्थान को पकड़ा गया है। मामले में टीआई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रायपुर को सूचना निदेशालय भारत सरकार के क्षेत्रीय यूनिट ने रायपुर में इन बदमाशों के पहुंचने की सूचना दी थी
मामले में एसपी ने दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए नजर रखने कहा। उसके बाद टीम मौके पर घेराबंदी कर कार जे 19 यूसी, 8863 को सरोना चौक के पास चिन्हित कर पकड़ा गया। कार में तीन लोग बैठे थे। पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो वे सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। लिहाजा पुलिस की टीम ने वाहन की जांच की, जिसमें 2 देसी बंदूक के साथ 15 जिंदा कारतूस व तीन तलवार सहित अन्य सामग्री बरामद की। आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अनुमान है कि आगे इनसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लग सकती है।