पुलिस ने ग्राहक बनकर पकड़ा बाइक चोरों के गिरोह को, इनमें 3 नाबालिग भी, 32 बाइक बारामद

सार्वजनिक जगहों से दुपहिया चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ कर 3 नाबालिगों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने ग्राहक बनकर पकड़ा बाइक चोरों के गिरोह को, इनमें 3 नाबालिग भी, 32 बाइक बारामद

रायपुर जनजागरुकता। राजधानी में सार्वजनिक जगहों से दुपहिया चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ कर 3 नाबालिगों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 32 बाइक बरामद की गई है जिसकी कीमत 15 लाख रुप्ए आंकी गई है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गिरोह के सरगना को धेरने के लिए पुलिस ग्राहक बनकर टिकरापारा पहुंची और आरोपी शंकर पनका की घेरेबंदी कर उसे रंगे हाथ गाड़ी बेचते पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर अन्य साथियों के नाम उगल दिए जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

एसपी प्रशांत अग्रवाल एवं एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि आरोपी शंकर पनका उर्फ शंकर देवदास निवासी सतबहनिया मंदिर श्रीराम चौक टिकरापारा, ऋषभ उर्फ सोनू कुमार मानवटकर अशोक नगर बाजारपारा गुढ़ियारी एवं सत्येन्द्र पांडे कुकुरबेड़ा आमानाका रायपुर सहित 3 नाबोलिगों को भी गिरफ्तार किया गया है । अफसरों ने बताया कि गिरोह के सभी बदमाश काफी चालक व शातिर हैं जो पलक झपकते ही दुपहिया की चोरी कर भाग निकलते थे और चोरी के बाद गाड़ियों को झड़ियों में छिपा देते थे। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर विशेष टीम को मामले की जांच  में लगाया गया था।

लाइट के नीचे वायर को जोड़कर उड़ा लेते थे दुपहिया 

टिकरापारा थाना प्रभारी अमित भेड़िया ने बताया कि आरोपी चोरी से पहले दुपहिया की लाइट के नीचे वायर को जोड़कर उसे चालूकर उड़ा लेते थे। जब बाइक मालिक आसपास नहीं दिखता था तो 2-3 बार हैंडल हिलाकर बाइक का लॉक लॉक तोड़कर उसे लेकर भाग जाते थे। कई बार गाड़ी मालिक जल्दी में चाभी गाड़ी में ही छोड़ देते थे तो चोरी करना और आसान हो जाता था। किसी मैदान के पास शौच के लिए गए वाहन को उड़ाना इन चोरों के लिए और आसान हो जाता था। 

झाड़ियों में छिपाकर रखते थे बाइक

पुलिस ने बताया कि चोरी करने के बाद वाहन को रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड और आउटर की झाड़ियों में ले जाकर छिपा देते थे। बाद में रात में सूनेपन और 2-3 दिन बीत जाने के बाद वाहन को निकालकर ग्राहक मिलने पर बेच देते थे । 

ओडिशा ले जाकर बेचते थे इंजन

जानकारी के अनुसार वाहन चोरी के बाद कई वाहन ओडिशा में ले जाकर बेचते थे क्योंकि वहां दुपहिया के इंजन से टुल्लू पंप बनाने का काम होता है वहीं कुछ इंजन कबाड़ियों को बेच देते थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने खम्हारडीह, तेलीबांधा, टिकरापारा और मौदहापारा क्षे़त्र से वाहनों को उड़ाया है। पुलिस अब मालिकों का पता कर गाड़ियां उनके सुपुर्द करेगी।  janjaagrukta.com