नवरात्र पर आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट, इन चीजों पर लगाई रोक..

इसी के चलते शुक्रवार (27 सितंबर, 2024) देर रात सुरक्षा व्यवस्था तब कड़ी कर दी गई, जब शहर की पुलिस को सेंट्रल एजेंसियों की ओर से संभावित आतंकवादी खतरों का अलर्ट जारी किया गया.

नवरात्र पर आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट, इन चीजों पर लगाई रोक..
Police issued alert regarding terrorist attack on Navratri, banned these things..

मुंबई, जनजागरुकता डेस्क। पूरे देश में बहुत जल्द नवरात्रि (Navratri) का उत्सव मनाया जाएगा, जिसके चलते कई जगह पंडाल लगाए जाते हैं और लाखों की भीड़ उमड़ती है. इसी बीच मुंबई (Mumbai) में आतंक का खतरा मंडरा रहा है. यह संभावना जताई जा रही है कि कुछ एंटी सोशल एलिमेंट या आतंकवादी लोगों के बीच में छुपे हो सकते हैं और इससे जान-मान का खतरा हो सकता है.

इसी के चलते शुक्रवार (27 सितंबर, 2024) देर रात सुरक्षा व्यवस्था तब कड़ी कर दी गई, जब शहर की पुलिस को सेंट्रल एजेंसियों की ओर से संभावित आतंकवादी खतरों का अलर्ट जारी किया गया. पुलिस ने आशंका जताई है कि आतंकवादी आम लोगों के साथ किरायेदार की तरह भी रह रहे हो सकते हैं और उनके कई खौफनाक इरादे हो सकते हैं. इस आतंक के साए के कारण, मुंबई पुलिस ने लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं, खासतौर पर लैंडलॉर्ड और टेनेंट्स को आगाह किया गया है. लैंडलॉर्ड को आदेश दिए गए हैं कि अगर कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखे या किसी व्यक्ति पर आतंकी होने का शक हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

साथ ही मुंबई पुलिस ने कुछ उपकरणों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है, जिनमें ड्रोन कैमरा, रिमोट कंट्रोल, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट या पैरा ग्लाइडर्स ,पैरा मोटर्स, हैंड ग्लाइडर्स, हॉट एयर बैलून जैसी और चीजें भी शामिल हैं.

janjaagrukta.com