पुलिस की छापामार कार्रवाई, 3 सटोरियों को किया गिरफ्तार, सामान जब्त

बताया गया कि, रायपुर पुलिस ने मुंबई के एक होटल में में छापामार कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही 03 नग मोबाईल फोन तथा थार कार क्रमांक सी जी/07/सी क्यू/9976 जुमला कीमती लगभग 16,85,000/- रूपये जब्त की गई।

पुलिस की छापामार कार्रवाई, 3 सटोरियों को किया गिरफ्तार, सामान जब्त

रायपुर, जनजागरूकता। रायपुर पुलिस महादेव सट्टा एप संचालित कर रहे आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस बीच रायपुर पुलिस ने मुंबई के एक होटल में में छापामार कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही आरोपियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन तथा थार कार क्रमांक सी जी/07/सी क्यू/9976 जुमला कीमती लगभग 16,85,000/- रूपये जब्त की गई।

जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि, थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह स्थित एक्सप्रेस-वे अण्डर ब्रीज के नीचे 4 पहिया वाहन में महादेव एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित किया जा रहा हैं। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर मुम्बई महाराष्ट्र रवाना किया गया। 

इस दौरान जब टीम के सदस्यों द्वारा मुम्बई पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी कि गई तो  

जूहू तारा स्थित होटल रमी जेस्ट लाईन के एक कमरे में सभी सटोरी सट्टा संचालित कर रहे थे। वहीं पुलिस टीम द्वारा होटल के कमरे में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान कमरे में कुल 05 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप एवं मोबाईल फोन के माध्यमों से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन तथा थार कार क्रमांक सी जी/07/सी क्यू/9976 जुमला कीमती लगभग 16,85,000/- रूपये जब्त की गई।

आरोपियों के नाम 

  1. यामंत चन्द्राकर पिता खेमलाल चन्द्राकर उम्र 30 साल निवासी ग्राम चंदखुरी
  2. ओम प्रकाश चन्द्राकर पिता खेमलाल चन्द्राकर उम्र 33 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना पुलगांव जिला दुर्ग 
  3. अतुल सिंह,भिलाई निवासी  
  4. विश्वजीत राय भिलाई निवासी 
  5. भारत ज्योति पांडेय निवासी बिहार के रोहतास निवासी

janjaagrukta.com