पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, बंधक बनाकर युवक से मांग रहे थे फिरौती

पुलिस ने बदमाशों का उनके ही इलाके में जुलूस निकालकर जनता में उनके डर को कम करने की कोशिश की है।

पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, बंधक बनाकर युवक से मांग रहे थे फिरौती

रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी रायपुर में युवक का अपहरण कर अवैध वसूली करने वाले बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने उनका जुलूस निकाला है। पुलिस ने बदमाशों से सरेआम उठक-बैठक भी लगवाई। पुलिस ने बदमाशों का उनके ही इलाके में जुलूस निकालकर जनता में उनके डर को कम करने की कोशिश की है।

दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमे एक युवक का अपरहण कर उसके कपड़े उतारकर मारपीट करते नजर आ रहा है। उसे धमकाते हुए 50 हजार की मांग करता है और मरने की धमकी देता है।

वीडियो पुलिस को मिलते ही वीडियो में धमकाते दिख रहे युवक को हिरासत में लिया।  उसके अन्य साथियों की पतासाजी की। आरोपी का कहना है कि यह वीडियो 10 दिन पुराना ओडिशा का है। हालांकि हर बार बयान बदलने की वजह से पुलिस अब आरोपी के मोबाइल लोकेशन सहित अन्य तकनीकी मदद से जांच की। आरोपित पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है।

janjaagrukta.com